मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तैयार किया कार्यकर्ताओं के लिए रोडमैप, जानें क्या है खास

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तैयार किया कार्यकर्ताओं के लिए रोडमैप, जानें क्या है खास

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने तैयार किया कार्यकर्ताओं के लिए रोडमैप( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. पार्टी के भीतर आस लगाए कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे जाए, इसके पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतित है. पार्टी कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए सत्ता में हर जिले की हिस्सेदारी-भागीदारी का रोडमैप बना रही है और उस पर जल्दी ही अमल किया जाएगा. कमलनाथ मंत्रिमंडल (CM Kamalnath Ministers) में 28 सदस्य हैं, और ये सभी 20 जिलों से आते हैं. वहीं 32 जिले ऐसे हैं, जिनकी सत्ता में हिस्सेदारी नहीं है. पार्टी हाईकमान चाहता है कि सत्ता में राज्य के हर जिले की हिस्सेदारी हो, ताकि कार्यकर्ताओं को संतुष्ट किया जा सके.

Advertisment

पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान में कई पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने से रोका गया और उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी का भरोसा दिलाया गया. अब वही नेता राजनीतिक नियुक्तियां चाह रहे हैं. निगम, मंडल, आयोग और सहकारी क्षेत्र में 150 से ज्यादा नियुक्तियां होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: उज्जैन पुलिस की सटोरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 40 लोग हुए गिरफ्तार

राजनीतिक नियुक्तियों में किन लोगों को प्राथमिकता दी जाए, इस पर पार्टी के भीतर मंथन का दौर चल रहा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी कह चुके हैं कि वरिष्ठ विधायक, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाएगा. बावरिया की इस मसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा हो चुकी है.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राज्य में गुटों में बंटी पार्टी के नेता अपने-अपने चहेतों को बड़ी जिम्मेदारी दिलाना चाहते हैं, वहीं विधानसभा और लोकसभा चुनाव हार चुके प्रमुख नेता भी जिम्मेदारी चाह रहे हैं. पार्टी भी प्रमुख नेताओं के कुछ करीबियों को पद देने पर सहमत है. मगर किसी को भी यह पद दे दिया जाए, ऐसा न हो, इसकी भी हिदायत दी जा रही है. इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि रेवड़ियां बांटने का संदेश आम कार्यकर्ता तक नहीं जाना चाहिए. ऐसा हुआ तो कार्यकर्ताओं में निराशा बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: मंडला के कलेक्टर ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कही ये बड़ी बात, राज्यपाल से हुई शिकायत

सूत्रों का कहना है कि पार्टी नए प्रदेशाध्यक्ष के अलावा नियुक्तियों को लेकर फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ का दिल्ली दौरा हुआ है. संभावना इसी बात की है कि आगामी दिनों में जल्द ही कोई फैसला सामने आ सकता है.

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है.
  • कमलनाथ मंत्रिमंडल में 28 सदस्य हैं, और ये सभी 20 जिलों से आते हैं.
  • वहीं 32 जिले ऐसे हैं, जिनकी सत्ता में हिस्सेदारी नहीं है.
MP Congress MP News madhya-pradesh Kamalnath Government cm kamalnath
      
Advertisment