मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब दूसरे राज्य भी अपने-अपने राज्य में शराबबंदी को लेकर विचार कर रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्ण शराबबंदी को लागू करने का वादा किया है। रविवार को उन्होंने कहा, 'राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले चरण में नर्मदा नदी के दोनों तरफ पांच किमी के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को बंद करवाएंगे। जिसके बाद के चरण में आवासीय इलाकों, शैक्षणिक संस्थाओं और धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Dheere dheere daaru ki dukaane kam kar rahe hain, jald hi Madhya Pradesh ko poorn nashamukti ki taraf le jayenge: CM Shivraj Chauhan pic.twitter.com/DyMJvAmXLP
— ANI (@ANI_news) April 10, 2017
राज्य में बहुत जल्द नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने ये बातें ‘नमामि देवि नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा’ से जुड़े एक कार्यक्रम में कहीं।
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में किया पूर्ण शराबबंदी का वादा
- शिवराज सिंह चौहान ने कहा राज्य में धीरे-धीरे सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा