मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पूर्ण शराबबंदी का वादा, कहा धीरे-धीरे सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्ण शराबबंदी को लागू करने का वादा किया है। रविवार को उन्होंने कहा, राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्ण शराबबंदी को लागू करने का वादा किया है। रविवार को उन्होंने कहा, राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पूर्ण शराबबंदी का वादा, कहा धीरे-धीरे सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब दूसरे राज्य भी अपने-अपने राज्य में शराबबंदी को लेकर विचार कर रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूर्ण शराबबंदी को लागू करने का वादा किया है। रविवार को उन्होंने कहा, 'राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराब की सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा।'

Advertisment

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले चरण में नर्मदा नदी के दोनों तरफ पांच किमी के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों को बंद करवाएंगे। जिसके बाद के चरण में आवासीय इलाकों, शैक्षणिक संस्थाओं और धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

राज्य में बहुत जल्द नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने ये बातें ‘नमामि देवि नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा’ से जुड़े एक कार्यक्रम में कहीं।

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में किया पूर्ण शराबबंदी का वादा
  • शिवराज सिंह चौहान ने कहा राज्य में धीरे-धीरे सभी शराब की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा
Shivraj Singh Chouhan MP
Advertisment