Advertisment

MP में निवेश की अपार संभावनाएं, सीएम मोहन यादव ने कोलकाता में निवेशकों के साथ राउंड टेबल मीटिंग में कही बड़ी बात

मध्य प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने औऱ इससे जुड़े व्यवहारिक बाधाओं को दूर करने के मकसद से कोलाकात में एक इन्वेसटर्स के साथ राउंड टेबल मीटिंग आयोजित की गई. इसमें सीएम डॉ .मोहन यादव ने भी हिस्सा लिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
MP CM Mohan Yadav
Advertisment

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं है. इन्ही संभावनाओं में निवेश के अवसर तलाशने और निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात कोलकाता में इन्वेस्टर्स समिट में स्टील और मिश्र धातु निर्माण, लॉजिस्टिक, हौजरी व टेक्सटाइल एवं नैस्कॉम पर केन्द्रित राउंड टेबल मीटिंग के दौरान कही. उन्होंने कहा, देश के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से कच्चा माल दूसरे प्रदेशों और देशों में जाता है. हमारे प्रयास है कि एमपी  से अन्य स्थानों पर जाने वाले कच्चे माल से प्रदेश में ही उत्पादन की श्रंखला विकसित हो. इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और समृद्धि के नये द्वार भी खुलेंगे. 


व्यवहारिक कठिनाइयां दूर करने पर जोर


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को उत्पादन यूनिट की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियां और स्वीकृतियां शीघ्र प्रदान की जाएगी. इससे निवेश के काम में तेजी आएगी.  उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए सभी आवश्यक व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है. 

सीएम यादव ने मांगे सुझाव


सीएम यादव ने सभी निवेशकों से प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए नीतियों में संशोधन और सुझाव भी मांगे.  उन्होंने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया.  वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री यादव की ओर से निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर निवेशकों में भी उत्साह देखने को मिला. 


मीटिंग में पहुंचे निवेशकों ने सीएम यादव की कोशिशों की सराहना भई की. इसके साथ ही एमपी में इन्वेस्ट को लेकर अपनी रुचि भी दिखाई. 

मीटिंग की बड़ी बातें


- हौजरी एवं वस्त्र निर्माण, लॉजिस्टिक्स, स्टील और मिश्र धातु निर्माण और आईटी/आईटीईएस (नैस्कॉम) पर 4 राउंड टेबल मीटिंग्स हुई. 
- हौजरी एवं टेक्सटाइल राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में हौज़री एवं रेडीमेड गारमेंट सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना था.
- मीटिंग में स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार के अवसरों पर चर्चा हुई
- प्रतिभागियों ने पीएम मित्र पार्क में निवेश बढ़ाने, चुनौतियों और संभावित समाधानों के बारे में बताया. 

 
राउंड टेबल का क्या है मकसद


लॉजिस्टिक्स राउंड टेबल मीटिंग का मकसद मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक्स सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना था.  गोलमेज सम्मेलन में लॉजिस्टिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में नए निवेश और नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया गया. यही नहीं इसके साथ ही इंदौर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में निवेश के अवसरों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर चर्चा हुई. 

इसके अलावा स्टील और मिश्र धातु निर्माण राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में स्टील एवं माइनिंग सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना था. मीटिंग्स में उद्योग स्थापना में सहायक नीतियों एवं सेक्टर के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने हेतु चर्चा की गई. 
 

राउंड टेबल मीटिंग में नैस्कॉम के साथ मध्यप्रदेश को एक उभरते आईटी और आईटीईएस केंद्र के रूप में स्थापित करने पर चर्चा की गई। प्रदेश में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु विभिन्न आवश्यकताओं एवं प्रदेश में आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम में निवेश आकर्षित करने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी किया.

Madhya Pradesh News Today MOHAN YADAV madhya pradesh news in hindi madhya-pradesh-news Madhya Pradesh News live updates Chief Minister Mohan Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment