/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/09/39-shivrajnewnew.jpg)
फोटो क्रेडिट: ANI, शहीद गार्ड रमाशंकर की शादी में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान
भोपाल जेल ब्रेक में आतंकियों के हाथों मारे गए जेल के सुरक्षा गार्ड रमा शंकर यादव की बेटी की शादी में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
शिवराज ने वहां पहुंच कर ना सिर्फ नवविवाहित जोड़े को अपना आशिर्वाद दिया। शादी के गिफ्ट के तौर पर सीएम शिवराज ने रमाशंकर की बेटी को ग्रुप c की नौकरी का नियुक्ति पत्र भी दिया।
Bhopal: MP CM attends wedding ceremony of daughter of Ramashankar Yadav,who was killed in Bhopal jailbreak, gifts her job appointment letter pic.twitter.com/K8hoLkXVxu
— ANI (@ANI_news) December 9, 2016
30 अक्टूबर की अहले सुबह आतंकी संगठन सिमी के आठ खूंखार आंतकी जेल में सुरक्षा में तैनात रमाशंकर यादव की हत्या कर जेल से फरार हो गए थे। हालांकि उसी दिन एमपी पुलिस ने इन आठों आतंकियों को भोपाल से कुछ ही दूरी पर एक पहाड़ी के पास एनकाउंटर में मार गिराया था।
इस एनकाउंटर पर एमपी पुलिस पर कई सवाल भी उठे थे जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनकाउंटर के न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए थे।