/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/12/47-nilanshu.jpg)
कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी (दाएं) जीत का सर्टिफिकेट लेते हुए
मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झटका लगा है। कांग्रेसी उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी ने करीब 14 हजार से अधिक मतों से बीजेपी के उम्मीदवार शंकर दयाल को हराया।
चित्रकूट विधानसभा सीट पर 9 नवंबर को चुनाव हुए थे। चित्रकूट से कांग्रेस के विधायक रहे प्रेम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव हुआ था।
बता दें कि चित्रकूट विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी और इस सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया था। रविवार को सुबह शुरू हुई मतगणना के साथ ही कांग्रेस ने लगातार बढ़त बनाए रखी।
और पढ़ें: चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में हुए 62 प्रतिशत मतदान, वीवीपैट का हुआ इस्तेमाल
कांग्रेस को कुल 66810 और बीजेपी को कुल 52677 वोट मिले हैं। जिसमें कांग्रेस ने 14,135 वोटों से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद कांग्रेस के भोपाल स्थित ऑफिस में भी जश्न मनाया गया।
बता दें चित्रकूट को कांग्रेस की परंपरागतत सीट माना जाता है। कांग्रेस की जीत के बाद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि, ये नतीजे एमपी सरकार की नीतियों की हार हैं। उन्होंने कहा कि इसे 2018 विधानसभा चुनाव का आगाज माना जाना चाहिए।
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इस हार को जनता का आदेश बताया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा,
चित्रकूट उपचुनाव में जनता के निर्णय को शिरोधार्य करता हूँ। जनमत ही लोकतंत्र का असली आधार है। जनता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। चित्रकूट के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होगी। प्रदेश के कोने-कोने का विकास ही मेरा परम ध्येय है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 12, 2017
और पढ़ें: राहुल ने खोला राज, कांग्रेस ने क्यों छोड़ा 'विकास पगला गया है' का साथ
Source : News Nation Bureau