logo-image

वैक्सीन वाले बयान पर अखिलेश यादव की फजीहत, नरोत्तम मिश्रा ने मारे ताने

नरोत्तम मिश्रा ने अखिलेश पर हमला करते हुए बोला कि जिसने अपने पिता और चाचा की कभी नहीं सुनी, वह देश की क्यों सुनेगा?

Updated on: 03 Jan 2021, 02:59 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना वायरस वैक्सीन पर बेतुका बयान देकर अपनी फजीहत करा ली है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर कहा था कि वे बीजेपी सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि उन्हें इस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है.

ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट का विस्तार, तुलसी राम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ

अखिलेश यादव के इस बयान के बाद देशभर में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अखिलेश यादव पर तंज कसा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अखिलेश यादव को गुमराह युवक भी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने अखिलेश पर हमला करते हुए बोला कि जिसने अपने पिता और चाचा की कभी नहीं सुनी, वह देश की क्यों सुनेगा?

ये भी पढ़ें- 2 लाख रुपये में बिकी 15 साल की नाबालिग लड़की, वजह जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैलाना शर्मनाक है. बता दें कि वैक्सीन पर दिए बयान पर घिरने के बाद अखिलेश यादव रविवार को डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए बीजेरी इसे दिखावटी इवेंट न समझे.