logo-image

उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का एमपी का 3 दिवसीय दौरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 सितंबर से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस प्रवास के दौरान सिंधिया विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Updated on: 22 Sep 2020, 02:20 PM

भोपाल:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 सितंबर से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस प्रवास के दौरान सिंधिया विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सिंधिया के कार्यालय से जारी किए गए दौरा कार्यक्रम के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया विशेष विमान से 24 सितंबर को दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे, उसके बाद वे मुंगावली, अशोकनगर और डबरा में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: 'कृषि बिल' किसान विरोधी है इसकी लड़ाई हम आगे तक लड़ते रहेंगे: दिग्विजय सिंह

तय कार्यक्रम के अनुसार, सिंधिया रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे और 25 सितंबर को बमौरी, सुरखी और सांची विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सिंधिया 26 सितंबर को बदनावर, सांवेर और हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे. उसके बाद सिंधिया विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.