/newsnation/media/media_files/2025/03/12/nR1X8aMV1JOeLJqxKZ3m.jpg)
MP Budget 2025 Photograph: (Social)
MP Budget 2025: मध्य प्रदेश में बुधवार 12 मार्च को विधानसभा में बजट पेश हो रहा है. वित्त मंत्री जदगदीश देवड़ा 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट सदन के पटल पर रख रहे हैं. इसको लेकर युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों सहित हर वर्ग के लोगों पर फोकस किया गया है. इसमें गरीबों को राहत सहित खेल, उत्पाद, जनजातीय वर्ग की शिक्षा के लिए भी प्रवाधान किया जा रहा है. आइये जानते हैं कितना खास है ये बजट.
-
Mar 12, 2025 12:55 IST
और पूरा हुआ वित्त मंत्री का बजट भाषण
'आंकड़े नहीं विश्वास लिखा है हमने अब आकाश लिखा है', इन लाइनों के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपना बजट भाषण खत्म किया
-
Mar 12, 2025 12:50 IST
जल्ध शुरू होने वाली है मेट्रो
एमपी में नगरों के विकास के लिए त्वरित और सुलभ शहरी परिवहन आवश्यक है. प्रदेश के इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो रेल का संचालन जल्द शुरू होने के साथ-साथ अन्य प्रमुख शहरों में केबल कार के संचालन किया जाएगा.
-
Mar 12, 2025 12:45 IST
सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में इजाफा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल 2025 को DA को संशोधित किया जाएगा. इसके अलावा किसानों धान पर किसानों को बोनस मिलेगा. लाड़ली बहनों की राशि नहीं बढ़ाई जाएगी. उनको अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा.
-
Mar 12, 2025 12:41 IST
शहरों में होगा ई बसों का संचालन
मध्य प्रदेश में पेश हो रहे बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के विभिन्न नगर में E बसों के संचालन के निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य के लिए 23 हजार 533 करोड़ का प्रावधान किया है. इतना ही नहीं आम-जनों को वाहन स्क्रैप कराने को लेकर प्रोत्साहित किया. सीएम ने कहा कि नए वाहन क्रय करने पर मोटरयान कर में परिवहन वाहन के लिए 15 प्रतिशत तथा गैर परिवहन वाहन के लिए 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
-
Mar 12, 2025 12:22 IST
एमपी में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
मध्य प्रदेश बजट में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पर्यटन को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन धर्मस्व संस्कृति के लिए एक हजार 610 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है. इसके अलावा पंचायत और ग्रामीण विकास के लिए 19 हजार 50 करोड़ की राशि का प्रवाधान रहेगा.
-
Mar 12, 2025 12:14 IST
सदन से कांग्रेस का वॉकआउट
विधानसभा में पेश हो रहे बजट भाषण के बीच कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस का कहना है कि यह बजट जनता के लिए नहीं है. किसानों को वादे के मुताबिक समर्थन मूल्य नहीं दे रहे. जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो रही है. प्रदेश का हर एक नागरिक 50 हजार के कर्ज में डूबा है.
-
Mar 12, 2025 12:11 IST
गरीबों को कितनी राहत
इस बजट में गरीबों को भी राहत मिली है. यहां अनाज के लिए 7132 करोड़ से ज्यादा, बिजली बिलों में राहत के लिए 5700 करोड़ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 4066 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा रहा है.
-
Mar 12, 2025 12:03 IST
बजट में लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ये प्रावधान
वित्त मंत्री ने आगे बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 2 लाख 43 हज़ार 396 बालिकाओं का पंजीकरण किया गया है.इसके लिए शुरुआत से अब तक 12 हजार 932 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. इसके अलावा वर्तमान में लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत महिलाओं की संख्या लगभग 1 करोड़ 27 लाख है. इसके लिए 18 हजार 669 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है.
-
Mar 12, 2025 11:58 IST
किसानों के लिए खुला पिटारा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें किसानों को धान उपार्जन पर प्रोत्साहन राशि देने के लिए 850 करोड़ का प्रावधान किया गया है. किसान प्रोत्साहन योजना के लिए 5230 करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा है.
-
Mar 12, 2025 11:48 IST
कांग्रेस विधायक गेहूं की गठरी सिर पर उठाकर पहुचे विधानसभा
बजट के दौरान विधानसभा में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतर आई. यहां विधायक अभिजीत शाह किसानों की समस्याओं को लेकर सूखी गेहूं की फसल सिर पर उठाकर विधानसभा पहुंचे और सरकार से उचित समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने की मांग की. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले और गेहूं को 2700 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए. इतना ही नहीं शाह ने गेहूं की खरीद पर अतिरिक्त बोनस देने की भी मांग रखी ताकि किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके.