/newsnation/media/media_files/2025/01/31/L6qNwN5Crvf4JoOAjfHt.jpg)
crime (social media)
मध्य प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की एसयूवी को एक ट्रक डाइवर ने टक्कर मार दी. इस केस में पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक पकड़ लिया गया है. भोपाल में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा की एसयूवी कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया. उसने मध्य प्रदेश में 148 किलोमीटर की दूरी पर कई वाहनों को टक्कर मारी.
ट्रक ने टोल नाके पर भी स्टापर और बैरियर तोड़ डाले. पुलिस ने लगातार उसका पीछा किया. बाद में ट्रक ड्राइवर पचौर क्षेत्र में हिरासत में लिया गया. इस दौरान ट्रक का साथी भाग निकलने में कामयाब रहा. इस दौरान गांधीनगर थाने के एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक आय पर टैक्स छूट से सस्ते मोबाइल और एलईडी तक, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें
गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार, तेजी और लापरवाही से चला रहे ट्रक को रोकने के लिए पुलिस ने थाने के सामने स्टापर लगाया था. रात 9:20 बजे तेज रफ्तार का ट्रक स्टापर को तोड़ते हुए भाग निकला. इस बीच यहां पर खड़े एएसआई को भी चोट लग गई.
ट्रक को रोकने का प्रयास किया
इसके घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान ट्रक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. पुलिस ने ट्रक का पीछा करना जारी रखा. पुलिस कंट्रोल रूम को मिली जानकारी के बाद थाना प्रभारी खुद टोल नाके पर पहुंच गए.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस स्टाफ व टोल कर्मचारियों ने ट्रक को रोकने का पूरा प्रयास किया. मगर ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार रात की है. पीछा करने के बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. इस बीच आरोपी ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ डाला. इसके साथ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों घायल हो गए.