मप्र : भाजपा नेता लोधी की विधानसभा सदस्यता बहाल

विधानसभाध्यक्ष एन. पी. प्रजापति ने लोधी को उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय से मिली राहत के बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी है.

विधानसभाध्यक्ष एन. पी. प्रजापति ने लोधी को उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय से मिली राहत के बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
मप्र : भाजपा नेता लोधी की विधानसभा सदस्यता बहाल

बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रहलाद लोधी की विधानसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. विधानसभाध्यक्ष एन. पी. प्रजापति ने लोधी को उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय से मिली राहत के बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी है. विधानसभाध्यक्ष प्रजापति ने सोमवार रात पत्रकारों से कहा कि "पूर्व में न्यायालय के निर्णय के अनुसार, प्रहलाद लोधी की सदस्यता निरस्त की गई थी, जिस पर मेरे द्वारा पद रिक्त घोषित किया गया था, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें स्थगन मिला, और उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय से भी स्थगन मिला. इसके चलते उनकी सदस्यता बहाल की जा रही है."

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की रैली में दम दिखाएगी मध्य प्रदेश कांग्रेस, पार्टी ने बनाई ये रणनीति

प्रजापति ने आगे कहा, "लोधी को अब वही सारे अधिकार प्राप्त होंगे, जो एक विधायक को होते है. पूर्व में भी न्यायालय के निर्देश के आधार पर कार्रवाई की गई थी और अब भी यही किया गया है. निर्णय कोई जल्दबाजी में नहीं होते." ज्ञात हो कि लोधी के मामले में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभाध्यक्ष से मुलाकात की और उनसे सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर लोधी की सदस्यता बहाल करने का अनुरोध किया था. हाल ही में प्रहलाद लोधी को हाईकोर्ट की ओर से राहत दी गई थी. 

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कैदियों को अब रोजाना 3 रुपए ज्यादा मिलेंगे, जेल मंत्री ने किया ऐलान 

लोधी को भोपाल की विशेष अदालत ने मारपीट के मामले में दो साल कारावास की सजा सुनाई थी, जिसके आधार पर विधानसभाध्यक्ष ने उनकी सदस्यता खत्म कर दी थी. निचली अदालत के फैसले के खिलाफ लोधी ने उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील की थी, जिस पर उन्हें स्थगन मिला था. इस स्थगन को राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिसे खारिज कर दिया गया.

Source : IANS

BJP Prahlad Lodhi MLA prahlad lodhi
      
Advertisment