/newsnation/media/media_files/2025/04/06/ESq08BJYagbEdaFUJMYI.jpg)
train fire (social media)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के बीकानेर जा रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को आग लग गई. आग ने कई डिब्बो को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेन चल रही थी कि तभी उसमें आग लग गई. ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. वक्त रहते गार्ड की नजर इस पर पड़ गई. इसके बाद ट्रेन को उज्जैन के तराना में रोक लिया गया. रेलवे के अफसरों ने जिस कोच में आग लगी, उसे अलग कर दिया. वहीं ट्रेन के बाकी हिस्से को रवाना कर दिया गया.
आग ट्रेन के एसएलआर बोगी में लगी
ट्रेन के जेनरेटर कोच में यह आग लगी थी. ऐसे में किसी तरह की हानि होने की खबर सामने नहीं आई है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. घटना के समय ट्रेन कालीसिंध ब्रिज पर मौजूद थी. अधिकारियों के अनुसार आग ट्रेन के एसएलआर बोगी में लगी. ऐसे में इस घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की शाम को उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर मौजूद काली सिंध ब्रिज से होकर ट्रेन गुजर रही थी. इस दौरान बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस के एसएलआर डिब्बे में अचानक भयानक आग लग गई.
कोच को अलग करने के बाद रवाना किया गया
गार्ड की नजर पड़ी तो उसे तुरंत ट्रेन के पायलट से बातचीत की और गाड़ी को रुकवा लिया. इसके बाद रेलवे कर्मियों के साथ आम लोगों ने भी सहायता की और आग को बुझाया गया. आग लगने वाली बोगी को निकालकर बाकी ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया. इस घटना के बाद रेलवे ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. अब आग पर काबू पाया जा सका है. इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहींं देखी गई.
घटना की जांच के आदेश दिए गए
आग लगने पर ट्रेन को तराना में रोका गया. डिब्बे में आग लगी थी, उसे अलग किया गया. ट्रेन को यहां से आगे के लिए रवाना किया गया. इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. पता लगाया जा रहा है कि आग कैसे लगी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण हुआ है. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहे हैं.