logo-image

भोपाल में अपनी मांग को मनवाने के लिए महिला शिक्षकों ने मुंडवाया सर

मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने एक अनोखे तरीके से सरकार का विरोध किया है।

Updated on: 11 Feb 2018, 05:56 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के भोपाल में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने एक अनोखे तरीके से सरकार का विरोध किया है। गेस्ट टीचर से पर्मानेंट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने विरोध में अपने सिर मुंडवा दिए।

शिक्षकों का कहना है, 'यह बहुत दर्दनाक है लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमारी मांगों को नहीं सुन रहे हैं।'

बड़ी संख्या में शिक्षक प्रदर्शन के लिए जुटे थे। सिर मुंडाकर उन्होंने अपनी मांगों को एक बार फिर सरकार के सामने रखा।

आपको बता दें कि मध्यप प्रदेश में शिक्षक समान कार्य के लिए समान वेतन, बेहतर ट्रांसफर पॉलिसी और शिक्षकों को प्रमानेंट करने की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है।

2018 में राज्य में विधानसभा चुनाव भी है। ऐसे में शिक्षकों को भी सरकार पर दवाब बनाने के लिए इससे बेहतर समय शायद ही कोई लग रहा है।