logo-image

MP Election 2018 : इंदौर में हुआ रिकॉड तोड़ मतदान

एक दिन पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ.

Updated on: 29 Nov 2018, 10:26 AM

नई दिल्ली:

देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मताधिकार के मामले में भी जागरूक और सतर्क नजर आया. एक दिन पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. इस बार करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान देपालपुर में 84% हुआ तो, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 14 % ज्यादा मतदान हुआ. सबसे कम मतदान इंदौर क्षेत्र क्रमांक एक में 67% हुआ है.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018 के लिए जनता ने अपना फैसला सुना दिया. इस बार करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है सत्ता किसको मिलेगी यह 11 दिसंबर को पता चलेगा.

बता दें कि इंदौर पुलिस ने 3116 बूथ में से 377 बूथ को अतिसंवेदनशील माना था. छुटपुट विवाद को छोड़ दें तो सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा. लोगों को आशंका थी कि क्षेत्र-1, 2 और 3 में बड़ा विवाद हो सकता है. लेकिन ऐसी कोई घटना सुनने को नहीं मिली. सीईओ मप्र की वेबसाइट के मुताबिक जिले की सभी 9 सीटों पर 76.19% वोट पड़े, जो 2013 के चुनाव से 5.58% ज्यादा है। कुल 18.89 लाख लोगों ने मतदान किया, जो प्रदेश में संख्या के हिसाब से सर्वाधिक है.