उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

MP Election 2018 : इंदौर में हुआ रिकॉड तोड़ मतदान

एक दिन पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ.

एक दिन पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
MP Election 2018 : इंदौर में हुआ रिकॉड तोड़ मतदान

indore में हुई जमकर वोटिंग

देश में सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मताधिकार के मामले में भी जागरूक और सतर्क नजर आया. एक दिन पहले बुधवार को मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. इस बार करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान देपालपुर में 84% हुआ तो, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 14 % ज्यादा मतदान हुआ. सबसे कम मतदान इंदौर क्षेत्र क्रमांक एक में 67% हुआ है.

Advertisment

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018 के लिए जनता ने अपना फैसला सुना दिया. इस बार करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है सत्ता किसको मिलेगी यह 11 दिसंबर को पता चलेगा.

बता दें कि इंदौर पुलिस ने 3116 बूथ में से 377 बूथ को अतिसंवेदनशील माना था. छुटपुट विवाद को छोड़ दें तो सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण रहा. लोगों को आशंका थी कि क्षेत्र-1, 2 और 3 में बड़ा विवाद हो सकता है. लेकिन ऐसी कोई घटना सुनने को नहीं मिली. सीईओ मप्र की वेबसाइट के मुताबिक जिले की सभी 9 सीटों पर 76.19% वोट पड़े, जो 2013 के चुनाव से 5.58% ज्यादा है। कुल 18.89 लाख लोगों ने मतदान किया, जो प्रदेश में संख्या के हिसाब से सर्वाधिक है.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election Ass Indore election Mp assembly elections 2018
      
Advertisment