मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद 88 हजार से ज्यादा

मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बीते पर्यटन वर्ष में 88 हजार 683 पर्यटक पहुंचे. इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 8831 रही.

मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बीते पर्यटन वर्ष में 88 हजार 683 पर्यटक पहुंचे. इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 8831 रही.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद 88 हजार से ज्यादा

मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद 88 हजार से ज्यादा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बीते पर्यटन वर्ष में 88 हजार 683 पर्यटक पहुंचे. इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 8831 रही. वन विभाग की ओर से रविवार को जारी किए गए ब्यौरे में बताया गया है कि, पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटन वर्ष 2018-19 में 88 हजार 683 पर्यटक पहुंचे. इसमें 79 हजार 852 भारतीय और 8831 विदेशी पर्यटक शामिल हैं. इससे रिजर्व को अब तक का सर्वाधिक तीन करोड़ 11 लाख 35 हजार 923 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

यह भी पढ़ेंः CAA का समर्थन करने पर BSP ने विधायक को पार्टी से निकाला

Advertisment

पेंच टाइगर रिजर्व में 82 वर्ग किलोमीटर (20 प्रतिशत) क्षेत्र में पर्यटन होता है. पर्यटकों को तीन प्रवेशद्वार रूखड़, तेलिया और खवासा से प्रवेश दिया जाता है. यहां 96 गाइड है. इनमें 12 महिला गाइड शामिल हैं. टूरिया में 10 महिला, कर्माझिरि और तेलिया बफर में एक-एक महिला गाइड की नियुक्ति की गई है.

यह भी पढ़ेंः हनीट्रैप केस: हाईकोर्ट ने आरोपी ओमप्रकाश को दिया झटका, तीसरी बार जमानत अर्जी खारिज

पेंच टाइगर रिजर्व देश में सबसे अधिक शाकाहारी घनत्व वाला पार्क है. यहां मांसाहारी प्राणियों में बाघ, तेंदुआ, जंगली बिल्ली, कुत्ते, लकड़बग्घा, सियार, लोमड़ी, भेड़िया, नेवला आदि और शाकाहारी प्रजातियों में मुख्य रूप से बायसन, चीतल, सांभर, नीलगाय, चौसिंगा, चिंकारा, जंगली सुअर आदि जानवरों की बहुतायत के साथ खूबसूरत जंगल भी सैलानियों को आकर्षित करते हैं. राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न मौसमों में लगभग 325 प्रजाति के पक्षी देखे जा सकते हैं. पार्क के तोतलाडोह जलाशय के डूब क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में प्रवासी पक्षियों का जमघट लगा रहता है.

Source : IANS

bhopal Pench Tiger Reserve tourists madhya-pradesh
Advertisment