Advertisment

मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में दस्तक दे सकता है मॉनसून

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ा है, जो आगामी 24 घंटों में राज्य में प्रवेश कर सकता है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में दस्तक दे सकता है मॉनसून

फाइल फोटो

Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाने की वजह से गर्मी का प्रकोप कम है. राज्य में मॉनसून पूर्व की गतिविधियों का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई. वहीं हवाओं के चलने से गर्मी से राहत मिली है. हालांकि उसम से लोग अभी भी परेशान हैं. 

यह भी पढ़ें- इस वजह से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान हुए ट्रोल, फॉलोअर्स ने दी गीता पढ़ने की नसीहत

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य में मॉनसून आने की संभावना जताई है. सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए हैं. इससे गर्मी तो कम है, लेकिन उमस से लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ा है, जो आगामी 24 घंटों में राज्य में प्रवेश कर सकता है. 

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही 4 बार बत्ती गुल, कैमरे की लाइट से चलाना पड़ा काम

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, इंदौर का 22.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 27 डिग्री और जबलपुर का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 37.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 38 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें- 

Monsoon in mp monsoon Rain madhya-pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment