MP: श्योपुर में समय से पहले मानसून की दस्तक, भारी बारिश से खिरखिरी नदी में उफान, टूटा कई गांवों से संपर्क

MP: हालात ऐसे हैं कि कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कराहल सहित आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है.

MP: हालात ऐसे हैं कि कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कराहल सहित आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sheopur heavy rain

Sheopur heavy rain Photograph: (social)

Sheopur News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में समय से पहले पहुंचे मानसून ने दस्तक दे दी है. शुरुआत भले ही हल्की बारिश से हुई हो, लेकिन पहले ही 24 घंटे में आदिवासी बहुल कराहल विकासखंड में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बीती रात से जारी तेज बारिश के कारण खिरखिरी नदी उफान पर आ गई है, जिससे क्षेत्र के कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

Advertisment

ग्रामीण इलाकों में ये है हाल

कराहल क्षेत्र की बात करें तो करियादेह, भैसरवन, चक्ररामपुरा, दांती, खेरी, कूड और पदोदा जैसे गांवों की मुख्य सड़कों पर पुल-पुलियों से पानी गुजरने लगा है. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और करीब साढ़े तीन हजार लोग प्रभावित हो गए हैं. ग्रामीण जरूरी कार्यों के लिए भी गांव से बाहर नहीं जा पा रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों, बीमारों और बुजुर्गों को हो रही है.

उफनती नदी पार करने को मजबूर लोग 

हालात ऐसे हैं कि कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कराहल सहित आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है. प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर रखी हैं और प्रभावित इलाकों में लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है.

जारी है राहत और सहायता कार्य

कराहल तहसीलदार केके शर्मा ने जानकारी दी कि वे स्वयं मौके का जायजा लेंगे और जनपद सीईओ को भी पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है. प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है. जिन क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है, वहां राहत और सहायता पहुंचाने के प्रयास जारी हैं.

हालातों पर रखी जा रही नजर

उधर, सेसईपुरा क्षेत्र की कूनो नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है, जिससे आने वाले दिनों में और अधिक सतर्कता की जरूरत है. मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी हैं.

यह भी पढ़ें: Rain Alert: यूपी-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-NCR समेत देश के बाकी हिस्से में कैसा रहेगा मौसम?

MP News madhya-pradesh MP Rain Sheopur Sheopur News state news MP Rain Alert state News in Hindi MP Rain Update MP Rain Forecast
      
Advertisment