सूदखोरों से परेशान परिवार ने खाया जहर, 4 सदस्यों की मौत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना को लेकर कहा कि सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने से घटित घटना ह्रदय विदारक और असहनीय है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Poison

सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने से घटित घटना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी इलाके में सूदखोरो से परेशान हेाकर जहर खाने वाले एक परिवार के पांच सदस्यों में से चार की अब तक मौत हो चुकी है. सूदखोरी करने वाली गैंग की चार महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में है. ज्ञात हो कि पिपलानी थाना क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाला संजीव जोशी कार मैकेनिक था और उसकी पत्नी अर्चना जोशी किराना दुकान चलाती थी. गुरुवार की रात को संजीव,उसकी पत्नी अर्चना और मां नंदिनी के अलावा दो बेटियों ने जहर खा लिया था. गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अर्चना के अलावा चारों की मौत हो गई है.

Advertisment

पीड़ित परिवार ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और सुसाइड नोट भी छोड़ गया था. इसमें चार महिलाओं पर कर्ज में ली गई रशि को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप था. इन महिलाओं ने कर्ज में दी हजारों की रशि पर लाखों का ब्याज लगाया था और प्रताड़ित करने के साथ तरह-तरह की धमकियां देती थीं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेष सिंह भदौरिया के अनुसार चारों महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने और सूदखोरी का मामला दर्ज किया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना को लेकर कहा कि सूदखोरों-साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने से घटित घटना ह्रदय विदारक और असहनीय है. साथ ही उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

HIGHLIGHTS

  • पीड़ित परिवार ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की
  • कर्ज में ली गई रशि को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप था
  • सूदखोरी करने वाली गैंग की चार महिलाएं पुलिस गिरफ्त में
मध्य प्रदेश सूदखोर family suicide madhya-pradesh Atrocities Money Lender परिवार आत्महत्या उत्पीड़न
      
Advertisment