/newsnation/media/media_files/2024/10/28/l1MVsBq23bXtVxHu9j4V.jpg)
मोहन सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट
Mohan Sarkar increased DA: मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ता को लेकर बड़ी घोषणा की है. मोहन सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है. यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी, 2024 से लागू होगी. मोहन सरकार की इस घोषणा के बाद से प्रदेश के कर्मचारियों व अधिकारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav says, "The state government has made a decision to increase the dearness allowance. I congratulate everyone. There are two occasions Diwali and foundation day of Madhya Pradesh... It is our responsibility to take care of… https://t.co/V4lDL5gWLYpic.twitter.com/85o5iGqgbK
— ANI (@ANI) October 28, 2024
दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा गिफ्ट
बता दें कि सरकारी कर्मचारी पिछले लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार दिवाली से पहले मोहन सरकार की इस मांग को मान ली गई है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस बार में गोपूजन अलग तरीके से की जाएगी. मेरी अपने ओर से दिवाली पर्व की बधाई और आज हमने अपने अधिकारी और कर्मचारियों का डीए भी 46 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है. हम आगे भी सभी संकल्पों को पूरा करेंगे. मेरी ओर से बधाई.
यह भी पढ़ें- बिहार के CM नीतीश कुमार ने बुलाई NDA की बैठक, आगामी चुनाव को लेकर हुई चर्चा
DA में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि दिवाली का पर्व ऐसा है कि इसमें बहुत आनंद आता है. दिवाली में सिर्फ लक्ष्मी पूजा ही नहीं बल्कि इसमें कितनी प्रकार की पूजा चलती रहती है. हम तो ऐसे भी गोपाल हैं और गोपाल के लिए इस बार हम गोवर्धन पूजा के साथ गो पूजन भी अलग प्रकार से की जाएगी और गोमाता के जीवन के संरक्षण को लेकर काम किया जाएगा. गो दूध को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसे 9 फीसदी से लेकर 20 फीसदी तक किया जाएगा. आपको बता दें कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अभी नहीं बल्कि नए साल से मिलना शुरू होगा.
झारखंड पहुंचे सीएम मोहन यादव
वहीं, एमपी के सीएम चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए आज झारखंड भी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हरियाणा में हमारी भारी जीत हुई है, उसी तरह से झारखंड में रिकॉर्ड दोहराया जाएगा. कुल मिलाकर झारखंड देश का सबसे अच्छा राज्य बने. यह तभी होगा, जब यहां कुशासन का अंत होगा. चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ है.