मध्य प्रदेश: मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे की मौत

मध्य प्रदेश के धार जिले में चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम की है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे की मौत

(सांकेतिक चित्र)

मध्य प्रदेश के धार जिले में चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बदनावर थाना क्षेत्र के वडलीपाडा गांव में बुधवार की दोपहर को नंदू के घर में मोबाइल चार्जिंग पर लगा था. अचानक मोबाइल में विस्फोट हुआ और वहां खेल रहा उसका 10 वर्षीय बेटा लखन उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. लखन को गंभीर हालत में बदनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाईं 8 कैबिनेट कमेटियां, दो में राजनाथ, अमित शाह सभी में शामिल

बताया गया है कि, जब यह विस्फोट हुआ उस समय लखन की मां कमला बाई पानी भरने गई थी. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. इस विस्फोट की चपेट में आए लखन का चेहरा और दोनों पंजे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. पुलिस ने मौके से मोबाइल के टुकड़े इत्यादि बरामद किए हैं.

Source : IANS

Dhar police mobile explosion Madhya Pradesh Police Dhar District mobile blast Mobile charging explosion in mobile mobile MP Police
      
Advertisment