क्रॉस वोटिंग करने वाले दोनों विधायकों ने फिर बढ़ाई बीजेपी की चिंता, किया ऐसा काम

author-image
Dalchand Kumar
New Update
क्रॉस वोटिंग करने वाले दोनों विधायकों ने फिर बढ़ाई बीजेपी की चिंता, किया ऐसा काम

फाइल फोटो

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मध्यप्रदेश इकाई के सदस्यता अभियान को गति देने के मकसद से बुलाई गई बैठक में वे दोनों विधायक नहीं पहुंचे जिन्होंने कांग्रेस के विधेयक का विधानसभा में समर्थन किया था. गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा एवं सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. सदस्यता अभियान 11 अगस्त तक चलना है, सक्रियता अभियान 9 से 11 अगस्त तक चलाया जाना है. इस बैठक में बीजेपी के दो विधायक नारायण त्रिपाठी और शैलेंद्र कोल नहीं पहुंचे. इन दोनों विधायकों ने विधानसभा में बगावत कर कांग्रेस के विधेयक का समर्थन किया था. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने बीजेपी विधायकों को दिया न्योता, जो आने चाहे उसका पार्टी में स्वागत

विधायकों की गैर मौजूदगी पर जब प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने कहा कि कई विधायकों ने बैठक में नहीं आ पाने सूचना दी थी. बीजेपी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिह ने बैठक में कहा कि बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर चारों ओर उत्साह का वातावरण है. 8 अगस्त तक प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में तय लक्ष्य को पूरा कर लिया जाए और 9 से 11 अगस्त के बीच 3 दिवसीय विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता बाजारों में वृहद सदस्यता, विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के बीच में पहुंचेंगे. 

यह भी पढ़ें- प्याज घोटाले के आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी में कमलनाथ सरकार, जल्द शुरू होगी जांच

सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने राज्य में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, जिससे पार्टी अभी दूर है. वहीं बीजेपी कह रही है कि पिछली सदस्यता से 20 प्रतिशत अधिक सदस्य बनाने हैं. इस प्रकार यह आंकड़ा 20 लाख के करीब होता है. लेकिन ऑनलाइन तथा पत्रक के माध्यम से सदस्यता को 30 लाख के ऊपर पहुंचा दिया है. अर्थात 20 प्रतिशत के आंकड़े से लगभग 10 लाख सदस्य अधिक बनाए जा चुके हैं. अभी आने वाले दिनों में मोर्चे के विशेष सदस्यता अभियान चलेंगे तथा पार्टी का तीन दिवसीय विशेष सदस्यता अभियान भी चलने वाला है. सूत्रों का कहना है कि सदस्यता अभियान को लेकर बुलाई गई बैठक में बड़ी संख्या में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं का गैर हाजिर रहना चर्चा में है. वहीं नए सदस्यों की संख्या को लेकर पार्टी के बड़े नेता संतुष्ट नजर नहीं आए. 

यह वीडियो देखें- 

Rakesh Singh Bjp madhya-pradesh BJP Sharad Kaul bhopal BJP MLA Narayan Tripathi
      
Advertisment