MP: मिशन 2023 की तैयारी, AIMIM का बिरयानी खिलाओ कार्यकर्ता जोड़ो अभियान

मध्य प्रदेश में AIMIM भी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है । भोपाल सहित अन्य ज़िलों में बिरयानी खिलाकर कार्यकर्ता जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले सियासी बिरयानी पकने लगी है

author-image
Mohit Sharma
New Update
AIMIM

AIMIM( Photo Credit : फाइल पिक)

मध्य प्रदेश में AIMIM भी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है । भोपाल सहित अन्य ज़िलों में बिरयानी खिलाकर कार्यकर्ता जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले सियासी बिरयानी पकने लगी है. दस्तरखान लग चुके हैं. दावतों का दौर भी शुरु हो गया है. मेज़बानी का मौका मिला है ओवैसी की टीम को. कोशिश हो रही है कि बिरयानी के बहाने सियासी जमीन मजबूत की जाए और इस कोशिश को मध्यप्रदेश में मुकम्मल कर रही है ओवैसी की पार्टी AIMIM. 

Advertisment

दरअसल. मध्यप्रदेश में AIMIM के चीफ असददुद्दीन ओवैसी कई दफे दौरा कर चुके हैं. पार्टी फिलहाल मेगा मेंबरशिप ड्राइव चला रही है. अब तक पार्टी ने मध्यप्रदेश में 1 लाख से ज्यादा सदस्य बना लिए हैं. अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर AIMIM ने 25 हज़ार से ज्यादा सदस्य जोड़ लिए हैं. फिलहाल AIMIM चुनावों के पहले 10 लाख से भी ज्यादा मेंबर बनाने की तरफ बढ़ रही है. खबर तो ये भी है 2023 के चुनावों में AIMIM मध्यप्रदेश की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर जैसे शहरों में AIMIM के दावेदारों ने ताकत के साथ काम करना भी शुरु कर दिया है.

असल में AIMIM की एंट्री को लेकर कांग्रेस सहमी हुई है...कांग्रेस को लगता है कि AIMIM अगर विधानसभा चुनावों में उतरी तो सबसे बड़ा नुक्सान कांग्रेस को ही होगा. क्योंकि मध्यप्रदेश में सिर्फ कांग्रेस के पास ही दो मुसलमान विधायक हैं. वो भी भोपाल में...कांग्रेस बुरहानपुर महापौर सीट पर हुई हार का गम अब तक भुला भी नहीं पाई है कि फिर AIMIM ने सीधे कांग्रेस को ही चैलेंज दे दिया है. कांग्रेस ये भी जानती है कि AIMIM का कुनबा बढ़ने के पीछे पार्टी से नाराज़ चल रहे अल्पसंख्यक वोट हैं. जो ओवैसी की तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं. कांग्रेस में भगदड़ मची है, मुसलमान साथी पार्टी को अलविदा करते जा रहे हैं. इन सब का सीधा फायदा ओवैसी उठा रहे हैं. जाहिर है मौके की नज़ाकत को समझते हुए बीजेपी ने आहिस्ता आहिस्ता सियासी बिरयानी को हजम करने की तैयारी शुरु कर दी है.

बहरहाल ओवैसी के हर मूव पर कांग्रेस की नज़र है. ओवैसी ने एमपी में पिछले दौरे के दौरान अपने तेवर साफ कर दिए थे. नतीजे के तौर पर. बुरहानपुर में AIMIM की मेयर कैंडिडेट को 10274 वोट मिले जबकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच हार का अंतर सिर्फ 500 वोटों का था. AIMIM के पास मध्यप्रदेश में 7 पार्षद हैं. लेकिन पार्टी का प्रभाव भोपाल,जबलपुर, इंदौर, खंडवा,खरगौन,बुरहानपुर से लेकर मध्यप्रदेश के हर मुस्लिम बहुल इलाके में हैं...जाहिर है अब कांग्रेस को टक्कर न सिर्फ बीजेपी से बल्कि सपा,बसपा के अलावा AIMIM से भी मिलने वाली है.

Source : Shubham Gupta

AIMIM chief Asaduddin Owaisi Owaisi led AIMIM aimim asaduddin owaisi AIMIM Leader
      
Advertisment