/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/64-rape.jpg)
फोटो स्त्रोत: ANI
इटारसी में गुरुवार को नाबालिग रेप पीड़िता ने खुद को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के जेल से बाहर आने की खबर मिलने पर पीड़िता डर गई और आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Itarsi (MP-12.10.16): Minor rape victim attempts self immolation after hearing that the accused is released from jail. Admitted to hospital pic.twitter.com/SgKp0v5r1y
— ANI (@ANI_news) 13 October 2016
जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी 2016 को सविता (बदला हुआ नाम) का रेप हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी जेल से बाहर आ गया है। इस वजह से आहत और निराश होकर बेटी ने ये कदम उठा लिया।
She was raped on 16 Feb 2016, one of the accused was recently released from jail so she thought that he will kill her: Father pic.twitter.com/BKlG4ilJ5D
— ANI (@ANI_news) 13 October 2016
पुलिस का कहना है कि लड़की करीब 40 फीसदी जल गई है। अभी वो खतरे से बाहर है। मामले की जांच चल रही है।
She is out of danger right now, but has suffered third-degree burns on 40 percent of her body. Investigation is underway: Anil Sharma (SDOP) pic.twitter.com/EsH4cvQW9z
— ANI (@ANI_news) 13 October 2016