पूर्व मंत्री नरोत्तम दास पर भी ई-टेंडरिंग घोटाले में हो सकती है कार्रवाई, पीसी शर्मा ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश में ई-टेंडरिंग घोटाले में हुई कार्रवाई पर कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
पूर्व मंत्री नरोत्तम दास पर भी ई-टेंडरिंग घोटाले में हो सकती है कार्रवाई, पीसी शर्मा ने दिए संकेत

पीसी शर्मा (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में ई-टेंडरिंग घोटाले में हुई कार्रवाई पर कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. पीसी शर्मा ने पूर्व मंत्री नरोत्तम दास के खिलाफ भी एक्शन के संकेत देते हुए कहा कि अभी बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई होना बाकी. सफेद कलर वालों के नाम भी सामने आएंगे. उन्होंने नरोत्तम दास का नाम लिए बगैर कहा कि दोनों निजी सचिवों के मुख्य व्यक्ति को भी पूरी जानकारी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोपाल में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सचिव के घर पर EOW का छापा, कई चीजें बरामद

News State से खास बातचीत में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि छापामार कार्रवाई में जो लोग पकड़े गए हैं, वह तो छोटी मछलियां है. लेकिन बड़े मगरमच्छ भी इससे बच नहीं पाएंगे. पीसी शर्मा ने यह भी कहा कि नेताओं को और मंत्रियों को पूरा नॉलेज होता है कि आखिर क्या हो रहा है और घोटाला किसने किया है. पीसी शर्मा ने कहा है कि नेताओं और मंत्रियों के इशारे पर यह सारे काम होते हैं. उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को लेकर कहा कि जल्द ही कई लोगों तक EOW पहुंचेगी और और उन पर कार्रवाई करेगी.

वहीं कमलनाथ सरकार के एक और मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ई-टेंडरिंग घोटाले में आने वाले वक्त में कई बड़े खुलासे होने बाकी हैं. इसके साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि पेंशन घोटाले की जांच भी पूरी होगी और जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ सपने देखते रह जाएगी. इस दौरान जयवर्धन सिंह ने सीएम कमलनाथ को मध्य प्रदेश का शेर बताया.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ की चाल से बैकफुट पर आई बीजेपी ने 'डैमेज कंट्रोल' की कोशिशें तेज की

इससे पहले पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को चुनौती देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सबूत हो तो कार्रवाई करके दिखाएं. साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने तो दूसरी कंपनियों को ही ठेके दे दिए हैं. बता दें कि ई-टेंडरिंग घोटाले में EOW ने कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सचिव वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा वीरेंद्र पांडे के घर पर छापे मारे गए हैं.

यह वीडियो देखें- 

EOW Narottam Mishra madhya-pradesh e-tendering scam Minister PC Sharma cm kamalnath
      
Advertisment