/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/14/article-img-21-75.jpg)
चिकित्सा शिक्षा, संस्कृति एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ
एक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना जहां बाल-बाल बच गईं वहीं चिकित्सा शिक्षा, संस्कृति एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ रविवार रात को लाभ मंडपम में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से उतरते समय गिर गईं. इससे उनके सीधे हाथ में फ्रैक्चर हो गया. बताया जा रहा है कि उनका पैर वायर में उलझ गया था. उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी मिलने के बाद शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य पार्टीजन उनसे मिलने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो के घायल होने की खबर चिंताजनक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें उत्तम स्वास्थ्य दें और सदैव स्वस्थ रखें।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 13, 2019
यह भी पढ़ेंः हादसे में बाल-बाल बचीं मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे, चार की मौत
बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा संस्कृति आयुष मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ गार्डन में एक संगीत कार्यक्रम में पहुंची थीं. यहां मंच से उतरते समय उनका पैर वहां पड़े वायर में फंस गया और वे हाथ के बल गिर पड़ीं. उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे में पाया कि उनका हाथ फैक्चर हुआ है.
Source : News Nation Bureau