logo-image

MP: मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए BJP प्रदेश अध्यक्ष ने खुद को क्वारंटाइन किया

अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

Updated on: 23 Jul 2020, 02:30 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. इसके अलावा भी वीडी शर्मा (VD Sharma) ने आगामी सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. वीडी शर्मा भी अरविंद भदौरिया के संपर्क में आए थे.

यह भी पढ़ें: झारखंड में मास्क नहीं पहनने पर एक लाख का जुर्माना, 2 साल की कैद, हेमंत सरकार का बड़ा फैसला 

अरविंद भदौरिया ने गुरुवार सुबह मीडिया को वीडियो संदेश जारी कर कोरोना से संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी. भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भदौरिया ने संपर्क में आए लोगों से भी जांच का आग्रह किया है. कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि जो उनके संपर्क में आए है, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. उन्होंने कहा कि मुझे कोई लक्षण नहीं थे फिर भी मैंने कोरोना टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट रात 12 बजे आई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई.

यह भी पढ़ें: चीन से निपटने के लिए थियेटर कमान जल्द, पाकिस्तान को भी मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

भदौरिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया हूं. हालांकि, कोई लक्षण नहीं थे. हल्की सी गले में खराश थी. फिर भी एहतियात के तौर पर मैंने कल उसके लिए टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे मुझे प्राप्त हुई है.' उन्होंने कहा, 'मैं रात को स्वयं ही अस्पताल आकर भर्ती हो गया हूं और ईश्वर की कृपा से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. अच्छा महसूस कर रहा हूं.'