Advertisment

CM कमलनाथ के आश्वासन के बाद मेधा पाटकर ने 9 दिनों बाद खत्म किया अनशन

अनिश्चितकालीन अनशन कर रहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन (Narmada Bachao Andolan) की नेता मेधा पाटकर (Medha Patkar) ने नौ दिन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
CM कमलनाथ के आश्वासन के बाद मेधा पाटकर ने 9 दिनों बाद खत्म किया अनशन

अपना अनशन खत्म करतीं मेधा पाटकर।

Advertisment

अनिश्चितकालीन अनशन कर रहीं नर्मदा बचाओ आंदोलन (Narmada Bachao Andolan) की नेता मेधा पाटकर (Medha Patkar) ने नौ दिन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है. उन्होंने आंदोलन से जुड़े सभी आंदोलनकारियों के साथ अनशन को समाप्त करने का फैसला लिया है. अनशन के दौरान सीएम कमलनाथ (CM Kamalnat) ने राज्य के पूर्व मुख्य सचिव शरदचंद्र बेहार को मेधा पाटकर से चर्चा के लिए बड़वानी जिले में भेजा था.

यह भी पढ़ें- शिवराज ने पूछा कौन चला रहा MP में सरकार, CM कमलनाथ ने कहा...

मेधा पाटकर लगातार 9 दिनों से अनशन कर रही थीं. इसकी वजह से उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं था. मेधा पाटकर की मांग थी कि गुजरात के सरदार सरोवर बांध (ardar Sarovar Dam) के विस्थापितों को उचुत पुनर्वास दिया जाए और ग्राणीणों को डूब और बाढ़ से राहत देने के लिए बांध के गेट को खोलकर पानी छोड़ा जाए.

इन मांगों को लेकर वह बड़वानी जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूर छोटा बड़दा गांव में 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन स्तायाग्रह आंदोलन कर रही हैं. यह गांव सरदार सरोवर बांध के बैकवाटर के जलमग्न क्षेत्र में पड़ता है. 

यह भी पढ़ें- MP में तैनात इस IPS अफसर को पेंटिंग करते हुए देख कर हर कोई हैरान रह गया 

मेधा पाटकर के अनशन के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा था कि ''मैं मेधा पाटकर और एनबीए के समस्त साथियों को यह आश्वस्त करना चाहूंगा कि मेरी सरकार डूब प्रभावितों के पूर्ण पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है. डूब प्रभावित समस्त दावों और मुद्दों का संपूर्ण निराकरण, नर्मदा घाटी के गांवों में कैंप लगाकर किया जाएगा. मैं मेधा पाटकर जी को पुनः आश्वस्त करना चाहूंगा कि वो अपना अनशन खत्म करें और डूब प्रभावितों के मुद्दों का त्वरित निराकरण करें.''

यह भी पढ़ें- ट्रेन में सहयात्रियों के साथ शिवराज ने गाया भजन, देखें VIDEO 

सीएम कमलनाथ ने कहा कि पुनर्वास कार्यों में विस्थापितों की जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक डूब ग्राम की ग्राम स्तरीय पुनर्वास समिति एवं जिला स्तरीय पुनर्वास समिति गठित की है. इन समितियों में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विस्थापितगण शामिल किए गए हैं.

सोमवार को प्रदेश की कैबिनेट मंत्री विजय लक्ष्मी साघौ ने अनशन स्थल पर जाकर मेधा पाटकर से मुलाकात की थी और आग्रह किया था कि वह अपना अनशन समाप्त कर दें. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनसे फोन पर बात भी करवाई थी. लेकिन फिर भी पाटकर ने अपना आंदोलन खत्म करने से मना कर दिया था.

यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा: परिवार के 5 सदस्य बीमार हुए तो इलाज के बजाए मिला सामाजिक बहिष्कार 

मेधा पाटकर ने अनशन के दौरान अपनी किसी भी तरह की मेडिकल जांच न करने की अनुमति दी थी. इस मामले में बड़वानी जिले के कलेक्टर अमित तोमर ने कहा था कि मैं उनकी तबीयत के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कह सकता. प्रशासन के लगातार प्रयासों के बाद भी वह डॉक्टरों और मेडिकल दल को अपनी जांच नहीं करने दे रही हैं.

यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग हुई तेज, अब यहां लगे पोस्टर 

आपको बता दें कि सरदार सरोवर बांध में 134 मीटर जलस्तर तक जलभराव किया गया है. बांध की अधिकतम क्षमता 138 मीटर है. यह बांध बनने के बाद पहली बार इतना जलभराव इसमें किया गया है. जलभराव होने से मध्य प्रदेश का बड़ा इलाका बैकवाटर से भर गया है.

HIGHLIGHTS

  • 9 दिनों से मेधा पाटकर कर रहीं थीं अनशन
  • सरदार सरोवर बांध के कारण आसपास बनी डूब की स्थिति
  • 134 मीटर तक भरा गया बांध में पानी

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Madhya Pradesh Chief Minister Kamalnath uttar-pradesh-news hindi news Medha Patkarkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment