मध्य प्रदेश में जीवन शक्ति योजना के तहत बड़े पैमाने पर बनाए जाएंगे मास्क

यह मास्क सौ प्रतिशत कॉटन से निर्मित तीन फोल्ड और दोहरी परत वाले होंगे. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की महिलाओं के जरिए मास्क बनवाए जा रहे हैं.

यह मास्क सौ प्रतिशत कॉटन से निर्मित तीन फोल्ड और दोहरी परत वाले होंगे. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की महिलाओं के जरिए मास्क बनवाए जा रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
corona virus

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना से आमजन के बचाने के लिये बड़े पैमाने पर मास्क निर्माण की 'जीवन शक्ति' योजना शुरू की गई है. इस योजना में शहरी महिलाओं से 11 रूपये प्रति मास्क की दर से मास्क की खरीदी की जाएगी. यह मास्क सौ प्रतिशत कॉटन से निर्मित तीन फोल्ड और दोहरी परत वाले होंगे. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की महिलाओं के जरिए मास्क बनवाए जा रहे हैं. इसके लिए केंद्रीयकृत पोर्टल के माध्यम से आदेश जारी किया जाएगा और उसके आधार पर महिलाएं मास्क बनाएंगी. इस पोर्टल पर महिलाओं को अपना पूरा ब्यौरा जिसमें नाम, पता, बैंक खाते आदेश का भी ब्यौरा देना हेागा. यह मास्क पूरी तरह कॉटन के होंगे.

Advertisment

मास्क का आकार आठ गुणा चार सेंटीमीटर होगा. मास्क शत-प्रतिशत सूती वस्त्र के होंगे. मास्क थ्री फोल्ड डबल लेयर के होंगे. इस योजना के क्रियान्वयन के पहले दिन प्रदेश में 4200 शहरी महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है.

यह भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज

महिलाओं में योजना के आकर्षण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि योजना के शुरु होते ही पहले घंटे में ही 325 पंजीयन हो गए थै. राज्य सरकार ने योजना में शामिल होने के लिये हेल्पलाइन नम्बर 0755-2700800 जारी किया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आमजन को कोरोना से बचाव के लिये निश्चित न्यूनतम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण मास्क उपलब्ध करवाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये जीवन शक्ति योजना लागू की गयी है.

Source : News State

corona Mask Face Mask JIWAN SHAKTI
      
Advertisment