/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/21/30-xaag-21-1492783856.jpg.pagespeed.ic.78oHAIV6pe.jpg)
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में केरोसीन डिपो में लगी आग (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की एक सहकारी समिति में केरोसीन वितरण के दौरान आग लग जाने के कारण 25 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती है।
शुक्रवार दोपहर डिपो से कैरोसिन व खाद्यान्न का वितरण हो रहा था। लोग कतारों में लगे हुए थे, इसी दौरान अचानक आग लग गई।
इसे भी पढ़ें: जाधव की फांसी पर MP कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पाकिस्तानी जासूसों को भी मार दिया जाए
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दे दिए है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक जताया है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये जबकि घायलों को 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
छिंदवाड़ा के बारगी में हर्रई सहकारी केंद्र में केरोसिन वितरण के दौरान हुए हादसे का समाचार
अत्यधिक व्यथित करने वाला और पीड़ादायी है।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
छिंदवाड़ा के बारगी में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और गंभीर घायलों को
50-50 हज़ार रुपये सहायता राशि प्रदान की जायेगी।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2017
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि तुरंत ही इसने पूरे सोसायटी भवन को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान मची अफरा तफरी से कमरे में मौजूद लोग बाहर भी नहीं निकल पाए।
इसे भी पढ़ें: अंबेडकर के पोस्टर फाड़े जाने पर हिंसा, झड़प में कई पुलिस वाले घायल
Source : News Nation Bureau