महज़ एक घंटे की बारिश में भोपाल के कई इलाक़े डूबे, निगम के दावों की पोल खुली

भोपाल के टीटी नगर स्थित बाण गंगा इलाक़े में पानी जमा होने से लोगों को ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही नहीं, इसके अलावा भोपाल के सेकंड स्टॉप पर भी पानी जमा होने से आवाजाही में ख़ासी परेशानी हुई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
MP

सीजन की दूसरी बारिश में ही भोपाल हुआ बेहाल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भी जमकर बारिश हुई. सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुई बारिश में भोपाल के कई इलाक़े जलमग्न हो गए. भोपाल का वीआईपी रोड भी पहली ही बारिश में जल मग्न हो गया. ये इस सीज़न की दूसरी बारिश थी जब भोपाल में ये स्थिति देखने को मिली. बाण गंगा, अंबेडकर नगर से लेकर सलैया तक पानी भरा रहा. यही नहीं, इसके अलावा भोपाल के सेकंड स्टॉप पर भी पानी जमा होने से आवाजाही में ख़ासी परेशानी हुई. 

Advertisment

लोगों को उठानी पड़ी खासी परेशानी
भोपाल के टीटी नगर स्थित बाण गंगा इलाक़े में पानी जमा होने से लोगों को ख़ासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही नहीं, इसके अलावा भोपाल के सेकंड स्टॉप पर भी पानी जमा होने से आवाजाही में ख़ासी परेशानी हुई. वही सलैया इलाक़े में भी कई कॉलोनी में पानी जमा होने के कारण मुश्किल बढ़ी रही. हालांकि बारिश बंद होने के कुछ देर बाद स्थिति सामान्य भी हो गई. 

निगम के दावों की खुली पोल
कई महीनों से नगर निगम बारिश से निपटने के लिए अपनी तैयारी कर रहा था. मगर महज़ एक घंटे के मूसलाधार बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. निगम दावा करता रहा की नालों की साफ़ सफ़ाई की गई है और जल निकासी को लेकर भी कोई समस्या सामने नहीं आएगी.

HIGHLIGHTS

  • वीआईपी रोड भी पहली ही बारिश में जल मग्न हो गया था
  • निगम के बारिश के पानी से निपटने के दावों की खुली पोल
जल भराव Rain बारिश भोपाल water logging bhopal
      
Advertisment