मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिसिया गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद मोदी सरकार बैकफुट पर आती दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार ने हिंसा के लिए बाहरी ताकतों को जिम्मेदार बताया है।
मंदसौर हिंसा और मध्य प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'जानकारी मिली है कि कुछ ताकतें जिन्होंने हिंसा भड़काने की कोशिश की। पूरी जांच की जा रही है और हमें रिपोर्ट की प्रतीक्षा करनी चाहिए।'
इसे भी पढ़ें: मंदसौर में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने पर अड़े राहुल गांधी
मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सिंह ने एनडीए-बीजेपी की सरकार का बचाव करते हुए उसे किसान हितैषी बताया। सिंह ने कहा, 'एनडीए-बीजेपी की सरकार कोई ऐसा काम नहीं करेगी, जिससे किसान और आम आदमी का भरोसा टूटे।'
गौरतलब है कि कर्ज माफी को लेकर महाराष्ट्र के किसान भी आंदोलन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के किसानों की हड़ताल की वजह से मुंबई के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों की रोजाना की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है।
सिंह का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस इस मामले को लेकर सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। किसानों की मौत के बाद पीड़ितों के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी को मध्य प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उसे किसान विरोधी सरकार करार दिया।
इसे भी पढ़ें: मंदसौर के डीएम-एसपी के तबादले की वजह स्थानीय असंतोष, मुख्य सचिव बंसत सिंह का बयान
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'मोदीजी किसानों का कर्ज नहीं माफ कर सकते,सही रेट और बोनस नहीं दे सकते, मुआवजा नहीं दे सकते। सिर्फ किसान को गोली दे सकते हैं। मोदी ने सिर्फ अमीरों का टैक्स माफ किया है।'
इसके अलावा वामपंथी अतिवाद को लेकर सिंह ने कहा कि बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सरकार नक्सली हिंसा को काबू करने में सफल रही है।
इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- मंदसौर में राहुल गांधी करना चाहते थे राजनीति
HIGHLIGHTS
- एमपी में पांच किसानों की मौत के बाद मोदी सरकार बैकफुट पर आती दिखाई दे रही है
- राजनाथ ने एनडीए-बीजेपी की सरकार का बचाव करते हुए उसे किसान हितैषी बताया
- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उसे किसान विरोधी सरकार करार दिया
Source : News Nation Bureau