मंदसौर किसान आंदोलन: कांग्रेस MLA शकुंतला खटीक के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट, दंगा भड़काने का है आरोप

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप झेल रही कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक और नेता वीनस गोयल के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप झेल रही कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक और नेता वीनस गोयल के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मंदसौर किसान आंदोलन: कांग्रेस MLA शकुंतला खटीक के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट, दंगा भड़काने का है आरोप

किसान आंदोलन के दौरान कांग्रेस MLA शकुंतला खटीक (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप झेल रही कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक और नेता वीनस गोयल के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Advertisment

दोनों नेताओं के खिलाफ पुलिस ने 13 जून को एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस खटीक और गोयल को पकड़ने में अब तक विफल रही है। हालांकि खटीक ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

खटीक व कांग्रेस की ब्लॉक की अध्यक्ष वीनस गोयल सहित अन्य लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, धमकाने और अपशब्द कहने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

शकुंतला खटीक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं।

पुलिस एफआईआर में कहा गया है कि विधायक खटीक ने अपने साथियों के साथ किसान आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने की कोशिश की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें थाने में आग लगाने तक की बात कहीं गई थी।

और पढ़ें: मंदसौर गोलीबारी मामले में शिवराज सरकार ने डीएम-एसपी को किया सस्पेंड

मंदसौर में किसानों ने कर्जमाफी सहित अन्य मांगों को लेकर एक से 10 जून तक आंदोलन किया था। पुलिस ने छह जून को किसानों पर गोली चलाई थी, जिसमें 6 किसानों की मौत हुई थी। मंदसौर में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

और पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को कैबिनेट ने दिया तोहफा, भत्तों में होगा इजाफा

Source : News Nation Bureau

congress MLA Arrest Warrant Mandsaur farmer protest Shakuntala Khatik Venus Goyal
Advertisment