मंदसौर में जमीन विवाद में चली गोलियां, महिला की मौत, 2 गंभीर

MP Crime: मंदसौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान जमकर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई,  जिसमें 51 वर्षीय महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

MP Crime: मंदसौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान जमकर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई,  जिसमें 51 वर्षीय महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mandsaur land dispute

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, और जमकर फायरिंग हुई.  इसमें 51 वर्षीय महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला गरोठ थाने के धाकड़ी गांव का है. वहीं, मृतक महिला की पहचान सुगना बाई के रूप में हुई है, जबकि उनके दो रिश्तेदार रामगोपाल और बलराम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

सब इंस्पेक्टर का आया बयान

इस विवाद पर अब गरोठ थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज महाजन का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि पूरा विवाद जमीन के एक टुकड़े को लेकर था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. पुलिस ने नागेंद्र सिंह समेत 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान 3-4 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं. फिलहाल, मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

mandsaur news madhya-pradesh mandsaur crime news land dispute news Crime news land dispute case Land Dispute MP Crime news MP News
Advertisment