logo-image

शिवराज के उपवास के बीच एमपी के कृषि मंत्री का बयान, बोले किसान की कर्ज माफी का सवाल ही नहीं

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में किसान की कर्ज का स्‍थान नहीं बनता। यह इसलिए नहीं बनता क्‍योंकि आज हम ब्‍याज नहीं बल्कि सामग्री में मूलधन पर 10 प्रतिशत कम ले रहे हैं जब हमने किसान से ब्‍याज ही नहीं लिया, हमने जब किसान पर ब्‍याज ही नहीं लगने दिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा?'

Updated on: 10 Jun 2017, 02:03 PM

नई दिल्ली:

इधर एक तरफ मध्य प्रदेश के किसान आंदोलनों को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपवास पर बैठे हैं और आंदोलनकारी किसानों को चर्चा के लिए बुला रहे हैं। वहीं दूसरे ओर राज्य के कृषि मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है। 

मध्‍य प्रदेश के कृषि मंत्री जीएस बिसेन ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा है, 'मध्यप्रदेश में किसान की कर्ज का स्‍थान नहीं बनता। यह इसलिए नहीं बनता क्‍योंकि आज हम ब्‍याज नहीं बल्कि सामग्री में मूलधन पर 10 प्रतिशत कम ले रहे हैं जब हमने किसान से ब्‍याज ही नहीं लिया, हमने जब किसान पर ब्‍याज ही नहीं लगने दिया तो किस बात का कर्ज माफ होगा?'

इस बीच मंदसौर के किसानों और प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज के साथ बातचीत चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से शांति की अपील करते हुए अपना उपवास शुरु किया है।

चैंपियन ट्रॉफी: इन 5 बातों पर दिया ध्यान तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत पक्की

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें