/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/12/singrauli-53.jpg)
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की घटना( Photo Credit : News State)
आपने अक्सर टीवी पर चाइनीज़ फिल्मों में लोगों को तरह-तरह के सापों को अपना भोजन बनाते देखा होगा. कुछ ऐसा ही वाक्या मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दिखा. जिसे जिसने देखा वह सन्न रह गया. यहां एक शराब की दुकान पर शराब के साथ चखने के रूप में यूवक को जहरीला सांप खाते देख मौजूद लोग दंग रह गए. विंध्यनगर थाना क्षेत्र के चंदुली शराब दुकान के पास बीते सोमवार को एक आदिवासी युवक द्वारा शराब पीते वक्त सांप को चखने की तरह इस्तेमाल कर खाते देख आस-पास खड़े लोग अवाक रह गए.
यह भी पढे़ं- बांग्लादेश में भीषण ट्रेन हादसा :15 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल
मौजूद लोगों कि माने तो स्थानीय झोपड़ पट्टी में रहने वाला आदिवासी युवक अक्सर कई बार शराब के साथ सांप खाते देखा गया है. बताया गया कि मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का वीडियो बनाया और उससे नाम पता पूछा तो वह खाते पीते नौ दो ग्यारह हो गया. इस वाकये को लेकर लोग तरह-तरह कि चर्चाओं में मशगूल नजर आ रहे हैं.
Source : Suresh kumar