एमपी: दमोह में पत्नी के ससुराल न जाने पर ससुर और साली की हत्या

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में पत्नी के सुसराल न जाने पर हुए विवाद में पति ने ससुर, साली की हत्या कर दी, वहीं पत्नी को गंभीर रुप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में पत्नी के सुसराल न जाने पर हुए विवाद में पति ने ससुर, साली की हत्या कर दी, वहीं पत्नी को गंभीर रुप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
murder

Murder( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Madhya Pradesh के दमोह जिले में पत्नी के सुसराल न जाने पर हुए विवाद में पति ने ससुर, साली की हत्या कर दी, वहीं पत्नी को गंभीर रुप से घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस नियंत्रण कक्षा से मिली जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के गुठिया अहिरवार की दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के सनकुइया गांव में मुन्नी लाल अहिरवार की बेटी द्रौपदी से शादी हुई थी. गुठिया अपनी पत्नी द्रौपदी को लेने सनकुइयां आया था, द्रौपदी ने ससुराल में हो रहे बर्ताव के चलते पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. इस पर विवाद हुआ तो मंगलवार की देर रात को गुठिया अहिरवार ने ससुर मुन्नी लाल, पत्नी द्रौपदी और साली अनी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

Advertisment

पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, गुठिया अहिरवार द्वारा कुल्हाड़ी से किए गए जान लेवा हमले में मुन्नी लाल व अनी की मौत हो गई, जबकि द्रौपदी की हालत गंभीर है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है .

Source : IANS/News Nation Bureau

हत्या दमोह मध्य प्रदेश Murder एमपी क्राइम न्यूज madhya-pradesh wife husband Damoh MP Crime news पति-पत्नी
Advertisment