Advertisment

गुना: धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

भारत के वीर सपूत महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती शहर में हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाई गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
गुना: धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती

महाराणा प्रताप की जयंती मनाते लोग।

Advertisment

भारत के वीर सपूत महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती शहर में हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाई गई. इस मौके पर रविवार की शाम प्रताप छात्रावास प्रांगण में एकत्रित हुए राजपूत समाज के लोगों ने विशाल जुलूस निकला.

यह भी पढ़ें- भोपाल रेप और मर्डर केस में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 6 सस्पेंड

यह भव्य जुलूस शहर के एबी रोड, हनुमान चौराहा, हाट रोड, नीचला बाजार, सदर बाजार, लक्ष्मीगंज, एबी होते हुए पुन: छात्रावास प्रांगण पहुंचा. चल समारोह में सफेद गणवेश में शामिल हुए राजपूत समाज के लोगों ने सिर पर पांगड़ी पहनी हुई थी.

इस दौरान जुलूस का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. जुलूस के आगे अश्वरोही भगवा ध्वजा लेकर चल रहे थे. पीछे सैकड़ों राजपूत युवा चल रहे थे. उसके पीछे महाराणा प्रताप का विशाल चित्र बग्गी में विराजमान था. जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें- राजधानी भोपाल में हैवानियत, 10 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

जुलूस के दौरान पुलिस खासी चौकस रही. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जुलूस के साथ रहे. समापन अवसर पर राजपूत समाज के वरिष्ठजनों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि धर्म एवं स्वाधीनता के लिए महाराणा प्रताप का ज्योतिर्मय बलिदान भारतीय इतिहास के पृष्ठों में लिखी अमिट गाथा है.

Source : News State Burea

Maharana pratap jayanti news Maharana Pratap Jayanti Guna News rajpoot news hindi news madhya-pradesh-news Maharana pratap jayanti in guna
Advertisment
Advertisment
Advertisment