इंदौर के विजय नगर पुलिस ने थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक खाली मैदान से कटी हुई लाश बरामद की है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय बग्गा राम के रूप में हुई है. जो शिल्पकार का काम करता था. मृतक 2 दिन से लापता था. आज अचानक उसकी कटी हुई लाश मिली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई और खुदाई की जिसमें बग्गाराम की लाश पुलिस ने बरामद की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने बग्गाराम को मारकर जमीन में गाड़ दिया था. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. विजयनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Source : News Nation Bureau