मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी का निधन, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे

शनिवार रात करीब 10:30 बजे हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हुआ.

शनिवार रात करीब 10:30 बजे हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हुआ.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता राजेन्द्र तिवारी का निधन, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे

महाधिवक्ता राजेंद्र तिवारी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महाधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र तिवारी का शनिवार रात को निधन हो गया. वे गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे. शनिवार रात करीब 10:30 बजे हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हुआ. संभवत उनकी पार्थिव देह गुरुग्राम से रविवार को जबलपुर लाई जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या की

नेपियर टाउन निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी मध्य प्रदेश सरकार के 16वें महाधिवक्ता थे. अभी गत दिसंबर महीने में ही उनकी महाधिवक्ता के रूप में पद स्थापना हुई थी. तिवारी का जन्म 14 अप्रैल 1936 को हुआ. वे छात्र राजनीति मे खासे सक्रिय रहे. 1956-57 में वे रादुविवि जबलपुर के छात्र संघ के अध्यक्ष रहे. बीए, एमए (संस्कृत), एलएलबी की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने 1964 से वकालत आरम्भ की.

यह भी पढ़ें- VIDEO: दिल्ली रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने मारा थप्पड़

राजेन्द्र तिवारी 1985-88 तक राज्य सरकार के उप महाधिवक्ता रहे. 1993 में वे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे. तिवारी अनेक सामाजिक एवम सांस्कृतिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और लगातार ऐसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करते रहते थे.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

Jabalpur madhya-pradesh mp Advocate General Rajendra Tiwari passes away Advocate General Rajendra Tiwari
Advertisment