बालाघाट में बिजली के तार की चपेट मे आने से महिला की मौत

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई ह. महिला किसन टोला कटंगी की रहने वाली है, जो आज सुबह के वक़्त बस से बैहर से कटंगी जा रही थी.

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई ह. महिला किसन टोला कटंगी की रहने वाली है, जो आज सुबह के वक़्त बस से बैहर से कटंगी जा रही थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बालाघाट में बिजली के तार की चपेट मे आने से महिला की मौत

बिजली के तार की चपेट मे आने से महिला की मौत (सांकेतिक चित्र)

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई ह. महिला किसन टोला कटंगी की रहने वाली है, जो आज सुबह के वक़्त बस से बैहर से कटंगी जा रही थी. इसी दौरान बिजली का तार टूटने से महिला बुरी तरह झुलस गई. जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम अनीता भोंड़ेकर है जो किसन टोला कटंगी की रहने वाली है जो अपने पति संजू के साथ बैहर से अपने घर कटंगी जा रही थी.

Advertisment

बताया जा रहा है कि बस बस्ती रोड बैहर से गुजर रही थी कि अचानक केबिन में फंस कर बिजली का तार टूटकर साइड से जा रही महिला के ऊपर गिर गया.

और पढ़ें: आखिर एक पिता ने ही क्यों रच दी अपने बेटे के अपहरण की साजिश, पढ़िए पूरी ख़बर...

जिसके बाद 100 नंबर की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के हॅास्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. बाद में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Woman Balaghat Electric Wire
      
Advertisment