logo-image

बालाघाट में बिजली के तार की चपेट मे आने से महिला की मौत

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई ह. महिला किसन टोला कटंगी की रहने वाली है, जो आज सुबह के वक़्त बस से बैहर से कटंगी जा रही थी.

Updated on: 30 Nov 2018, 01:15 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के बालाघाट में बिजली के तार की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई ह. महिला किसन टोला कटंगी की रहने वाली है, जो आज सुबह के वक़्त बस से बैहर से कटंगी जा रही थी. इसी दौरान बिजली का तार टूटने से महिला बुरी तरह झुलस गई. जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम अनीता भोंड़ेकर है जो किसन टोला कटंगी की रहने वाली है जो अपने पति संजू के साथ बैहर से अपने घर कटंगी जा रही थी.

बताया जा रहा है कि बस बस्ती रोड बैहर से गुजर रही थी कि अचानक केबिन में फंस कर बिजली का तार टूटकर साइड से जा रही महिला के ऊपर गिर गया.

और पढ़ें: आखिर एक पिता ने ही क्यों रच दी अपने बेटे के अपहरण की साजिश, पढ़िए पूरी ख़बर...

जिसके बाद 100 नंबर की मदद से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के हॅास्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. बाद में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.