सवाल पूछने पर भड़के मंत्री, महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर किया आपत्तिजनक टिप्पणी

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट से सवाल पूछने वाली उपासना शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है. उपासना ने इसकी लिखित में शिकायत लसूड़िया थाने में की है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
महिला के खिलाफ अभद्र कमेंट

मंत्री ने महिला के खिलाफ किया कमेंट( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट से सवाल पूछने वाली उपासना शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी की जा रही है. उपासना ने इसकी लिखित में शिकायत लसूड़िया थाने में की है. जल संसाधन मंत्री सिलावट रविवार को नारीमन प्वाइंट क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में थे और इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ उपासना भी मौजूद थी.

Advertisment

और पढ़ें: एमपी : रोज 24 किमी साइकिल चला स्कूल जाने वाली रोशनी आई मेरिट में

उन्होंने सिलावट से उनके नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने जानना चाहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे तब किसान कर्ज माफी की बात कहते थे और भाजपा में आने पर कर्ज माफ न होने की बात कह रहे हैं. 

उपासना का आरोप है कि उन्हें पहले तो सवाल पूछने से रोका गया और फिर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अनर्गल टिप्पणी की जा रही है. इस मामले को लेकर लसूड़िया थाने में शिकायत भी दी है.

इस घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने तंज कसते हुए कहा, "इंदौर की कालोनी नारीमन प्वाइंट की उपासना शर्मा ने कहा टाइगर अभी जिंदा है, पर टाइगर का जमीर मर चुका है. धोखेबाजों की गद्दारी आम जनता की जुबान पर आई."

Source : IANS

MP minister Tulsiram Silwat congress Social Media madhya-pradesh
      
Advertisment