राजधानी भोपाल में आज दिनभर बादलों की लुका छुपी जारी रहने के बाद रात 9 बजे तेज़ हवाओं के साथ बरसात हुई. बारिश से अप्रैल के महीने में जून-जुलाई का अहसास हुआ. राजधानी में हुई इस बारिश से फिजाओं में ठंडी है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से लोग बचते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 8 सीटों पर 12 मई को वोटिंग
लोग यहां वहां जहां जगह पाते वहीं छिपते रहे. तेज हवाओं के कारण कई पेड़ भी गिरे. सीहोर के आष्टा थाना क्षेत्र के कन्नौद मार्ग पर एक पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. देपालपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके अपनी संवेदना व्यक्त की है. कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से भी अव्यवस्था फैली. बहुत से लोगों को अपनी रात अंधेरे में बितानी पड़ी. दिन में जो पारा करीब 35 डिग्री सेल्सियस था वही पारा बारिश के बाद 23 डिग्री पहुंच गया. बुधवार को बदली छाई रह सकती है. बृहस्पतिवार से सूरज फिर से लाल हो सकता है.
Source : News Nation Bureau