मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायक मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे. इस बीच सभी सरकार के विरोध में एप्रन पहने हुए थे. विधानसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी. सदन की कार्यवाही शूरू होते ही शून्यकाल के बाद प्रश्नकाल होगा. इसके बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. बुधवार को वित्तमंत्री तरुण भनोत ने 23 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पेश किया था.
यह भी पढ़ें- डिजिटल इंडिया के दौर में सबसे ज्यादा INTERNET बैन वाला देश बना भारत
सात दिन के सत्र में इस बार 2125 लिखित प्रश्न
सात दिन के विधानसभा सत्र में इस बार 2125 लिखित प्रश्नों के जरिए विभिन्न विधायकों द्वारा मुद्दे उठाए गए हैं. विधानसभा सचिवालय को अभी तक शासकीय विधेयकों की पांच सूचनाएं पहुंची हैं, जबकि 300 ध्यानाकर्षण, 20 स्थगन प्रस्ताव, 22 अशासकीय संकल्प, 93 शून्यकाल की सूचनाओं के माध्यम से भी प्रदेश के विभिन्न विषयों पर विधायक अपनी बात रखेंगे.
Source : News Nation Bureau