एमपी में वाहनों की रफ्तार पढ़ेंगी लेजर स्पीड गन

मध्य प्रदेश में सड़कों पर दौड़ते वाहनों की दूर से ही रफ्तार पढ़ने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को 42 लेजर स्पीड गन उपलब्ध कराई गई है.

मध्य प्रदेश में सड़कों पर दौड़ते वाहनों की दूर से ही रफ्तार पढ़ने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को 42 लेजर स्पीड गन उपलब्ध कराई गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लेजर स्पीड गन

लेजर स्पीड गन( Photo Credit : (फोटो-Ians))

मध्य प्रदेश में सड़कों पर दौड़ते वाहनों की दूर से ही रफ्तार पढ़ने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को 42 लेजर स्पीड गन उपलब्ध कराई गई है. पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने बताया है कि राजमार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार द्वारा निरंतर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. पीटीआरआई द्वारा जिलों की पुलिस को 42 लेजर स्पीड गन वितरित की गई हैं. एडीजी सागर ने बताया, "लेजर स्पीड गन से सड़कों पर निर्धारित गति से अधिक तेज गति से चलने वाले वाहनों की गति को आधुनिक टेक्नोलॉजी से दूर से ही पढ़ा जा सकेगा और उस डेटा का दर्ज किया जा सकेगा. साथ ही आधे किलोमीटर से यह दूरी और गति दोनों नाप सकता है. इस प्रकार निर्धारित गति से अधिक तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की जा सकेगी."

Advertisment

उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही पीटीआरआई लेजर स्पीड गन के उपयोग और लाभ से संबंधित वर्चुअल ट्रेनिंग के माध्यम से जिलों के पुलिस अधीक्षकों और उनके अधीनस्थ ट्रैफिक पुलिस को योजनाबद्घ तरीके से देगा.

Source : IANS

      
Advertisment