एमपी : वाहन ने व्यक्ति को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने 10 डंपरों में लगाई आग

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर उतर कर हंगामा करते हुए 10 डंपरों में आग लगा दी.

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर उतर कर हंगामा करते हुए 10 डंपरों में आग लगा दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एमपी : वाहन ने व्यक्ति को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने 10 डंपरों में लगाई आग

सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर उतर कर हंगामा करते हुए 10 डंपरों में आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं. पुालिस के अनुसार, शाहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने रविशंकर सिंह गौड़ नाम के व्यक्ति को रौंद दिया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने 10 डंपरों में आग लगा दी. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हालात काबू में आए.

Advertisment

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविशंकर की मौत हुई, वाहन की तलाश जारी है. वहीं ग्रामीणों ने 10 डंपरों में आग लगा दी, जो खाली थे.

और पढ़ें: मध्य प्रदेश: महिला का गैंगरेप करने के बाद हत्या, 16, 19, 20 और 23 साल के चार दरिंदे गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में रेत का परिवहन करने वाले डंपर आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस और खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता.

Source : IANS

madhya-pradesh Road Accident Fire vehicle
      
Advertisment