मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा का सत्र 5 दिन का होगा. जहां 7 जनवरी को विधायकों की शपथ व 8 जनवरी को अध्यक्षों का चयन होगा. वहीं मुख्यमत्री कमलनाथ ने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है उन्होंने कहा कि हमारे पास दो-तीन दिन हैं. जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन से भी मिलकर मंत्रिमंडल गठन की चर्चा कर ली गई है. मध्य प्रदेश के दिल्ली में ठहरे कांग्रेस के कई विधायकों ने सीएम कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से मुलाकात की, बावरिया ने साफ कर दिया और कहा कि नए मंत्रिमंडल में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा. बताया जा रहा है कि कमलनाथ दीपक बावरिया से चर्चा कर मंत्रियों के नाम की फाइनल सूची केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटोनी को सौंपेंगे इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अंतिम निर्णय लेंगे.
Source : News Nation Bureau