New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/21/ujjainroadaccident-58.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार की देर रात को शादी समारोह से लौट रहे लोगों से भरी ओमनी कार (वैन) की मेटाडोर से टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात को लगभग दो बजे घटिया थाना क्षेत्र में एक ओमनी कार और सब्जी से भरी मेटाडोर की आमने-सामनेसे टक्कर हो गई.
Advertisment
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का 34 साल पुराना सपना हुआ पूरा
इस टक्कर के चलते ओमनी में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, घटिया गांव का एक परिवार उसी क्षेत्र में विवाह समारोह में हिस्सा लेकर ओमनी कार से लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
Source : IANS