उज्जैन महाकाल मंदिर की भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी

दोनों श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में दर्शन भी कर लिए परन्तु लौटते समय जब भस्मा आरती प्रभारी अनुराग ने दोनों श्रद्धालुओं से भस्म आरती अनुमति की रसीद मांगी तो उन्होंने कहा कि वह तो 2000 रूपये देकर अंदर आए हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
उज्जैन महाकाल मंदिर की भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी

महाकाल मंदिर की भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी

उज्जैन : महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) की भस्म आरती के नाम पर रुपयों की वसूली नहीं रुक रही आज फिर भस्म आरती में प्रवेश के नाम पर महाकाल मंदिर के गार्ड ने दो श्रद्धालुओं से प्रवेश के नाम पर 2000 रूपये वसूल लिए. इन दोनों श्रद्धालुओं ने भस्म आरती में दर्शन भी कर लिए परन्तु लौटते समय जब भस्मा आरती प्रभारी अनुराग ने दोनों श्रद्धालुओं से भस्म आरती अनुमति की रसीद मांगी तो उन्होंने कहा कि वह तो 2000 रूपये देकर अंदर आए हैं भस्मा आरती प्रभारी अनुराग ने यह मामला मंदिर चौकी भेजा जहां से श्रद्धालुओं को थाने भेजा गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शायराना अंदाज में बोले शिवराज सिंह चौहान कहा, सर्दी-खांसी न मलेरिया हुआ ये गया यारों इसको...

पुलिस थाना महाकाल में श्रद्धालु बीपी सिंह तथा कुलदीप ने बताया कि वह रात 1:00 बजे महाकाल मंदिर द्वार पर पहुंचे थे तथा भस्म आरती में प्रवेश के लिए पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान सुरक्षा गार्ड ने 2000 रूपये में अंदर प्रवेश कराने की बात कही उन्होंने गार्ड को रुपए दिए और अंदर कंप्यूटर जांच केंद्र वाले ने भी उन्हें गार्ड के इशारे पर अंदर जाने दिया पर जब भस्म आरती दर्शन कर वापस लौट रहे थे तो प्रभारी अनुराग ने उनसे अनुमति रसीद मांगी तो दोनों ने कहा कि वह रुपए दे चुके हैं

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी बोले, राफेल डील में पीएम मोदी ने की 30 हजार करोड़ की चोरी, JPC जांच क्यों नहीं

इसके बाद मामला सामने आया महाकाल पुलिस थाना ने दोनों श्रद्धालुओं के बयान ले लिए हैं, तथा गार्ड की पहचान सीसीटीवी कैमरा के आधार पर की जा रही है इस मामले में सुरक्षा गार्डो से भी पूछताछ की जाएगी. ज्ञातव्य है कि यहां भस्म आरती में अनुमति के नाम पर रुपए वसूलने तथा प्रवेश देने पर लेनदेन की घटना पूर्व में भी हो चुकी है इस के बावजूद भी यह घटनाएं नहीं थम रहीं हैं.

Source : News Nation Bureau

Mahakaleshwar Temple Jyotirling madhya-pradesh bhasma aarti MP cheated Devotees Mahakal temple Ujjain admission
      
Advertisment