logo-image

मध्य प्रदेश : चीन से लौटे दो भारतीय छात्रों को अस्पताल में किया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार ये दोनों छात्र चीन के अलग-अलग शहरों से लौटे हैं.

Updated on: 01 Feb 2020, 11:45 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोनावायरस के दो संदिग्ध मरीजों को गुरुवार शाम शासकीय महाराजा यशवंत राव होलकर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार ये दोनों छात्र चीन के अलग-अलग शहरों से लौटे हैं. दोनों छात्रों की उम्र 21 और 22 वर्ष है. दोनों को सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद अस्पताल में अलग वार्ड बनाकर भर्ती किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों को एहतियातन भर्ती किया गया है. दोनों के खून के नमूनों को कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार को राज्यपाल लालजी टंडन ने दी चेतावनी, कहा, लक्ष्मण रेखा पार न करें

सुरक्षा के लिहाज से दोनों को भर्ती किया

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर ने बताया कि इंदौर निवासी एक छात्रा चीन के वुहान शहर के एक चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. यह शहर कोरोनावायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं, खरगोन निवासी एक अन्य छात्र चीन के निनचैंग से आया है, जो वुहान से 350 किमी दूर है. दोनों को सुरक्षा के लिहाज से भर्ती किया गया है. दोनों छात्र 15 जनवरी को ही भारत आ गए थे. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों में ये सर्दी जुकाम वायरस के संक्रमण का है या सामान्य यह पूरी तरह रिपोर्ट आने पर ही सामने आएगा.