मध्य प्रदेश में कटनी-चोपन ट्रेन बेपटरी, 6 घायल

कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर शनिवार देर रात कटनी से चोपन जाने वाले पैसेंजर ट्रेन संख्या 51675 के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर शनिवार देर रात कटनी से चोपन जाने वाले पैसेंजर ट्रेन संख्या 51675 के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में कटनी-चोपन ट्रेन बेपटरी, 6 घायल

मध्य प्रदेश में पश्चिम-मध्य रेलवे के कटनी-सिंगरौली रेल खंड पर शनिवार देर रात कटनी से चोपन जाने वाले पैसेंजर ट्रेन संख्या 51675 के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें छह लोगों के घायल हो गए।

Advertisment

राहत और बचाव कार्य के साथ रेलमार्ग को दुरुस्त करने का अभियान जारी है। इस हादसे के कारण तीन गाड़ियों का संचालन प्रभावित हो गया। डब्ल्यूसीआर की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुंजन गुप्ता ने बताया, 'शनिवार रात को 10़ 20 बजे कटनी से चोपन जाने वाली यात्री रेलगाड़ी पिपरिया कलां और सल्हना स्टेशन के बीच अचानक बेपटरी हो गई। चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो यात्रियों सहित गार्ड भी घायल हुआ है।' यात्रियों के अनुसार, छह लोगों को चोटें आई हैं।

गुंजन गुप्ता ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया था और कटनी से राहत ट्रेन घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई थी। पटरी को सुधारने का काम जारी है। इसके चलते कटनी-सिंगरौली रेलखंड के डाउन ट्रैक में रेल यातायात प्रभावित है।

इसे भी पढ़ें: पाक ने सिख श्रद्धालुओं के भारतीय राजनयिकों से मिलने पर लगाई रोक

बताया गया है कि कटनी-सिंगरौली रेल लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा भोपाल-सिंगरौली ट्रेन को कटनी-मुड़वारा से सिंगरौली तक रद्द किया गया है। निजामुद्दीन-सिंगरौली ट्रेन भी कटनी होते हुए मुड़वारा तक आएगी। 

यह हादसा उस समय हुआ, जब अधिकांश यात्री जागे हुए थे। अगर हादसा देर रात में होता, तो अधिक लोगों को चोटें आ सकती थीं।

इसे भी पढ़ें: दीन बचाओ-देश बचाओ सम्मेलन, सांप्रदायिकता के खिलाफ सड़क पर उतरे मुसलमान

Source : IANS

Train Accident katni chopan night passenger
      
Advertisment