logo-image

मध्य प्रदेश: टनल हादसे में फंसे 7 मजदूरों को बाहर निकाला, दो अब भी फंसे 

शनिवार को टनल का एक भाग धंस गया था. इसकी चपेट में 9 मजदूर आ गए थे.

Updated on: 13 Feb 2022, 11:33 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल ( Narmada Valley Project tunnel) में हुए हादसे में दबे मजदूरों में 7 को सुरक्षित बाहर निकाल  लिया गया है. कटनी प्रशासन ने बताया कि जिन लोगों को बाहर निकाला गया है,  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि शनिवार को टनल का एक भाग धंस गया था. इसकी चपेट में 9 मजदूर आ गए थे. स्लीमनाबाद इलाके के एनएच-30 के नीचे से होते हुए ये टनल निकली थी, जिसमें दुर्घटना हुई. मौजूदा वक्त में नेशनल हाईवे का हिस्सा जर्जर होने के कारण डायवर्जन के साथ मरम्मत का कार्य जारी था. इसी दौरान ये दुर्घटना हुई. टनल में हादसे के दौरान मौके पर प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. 

मशीन सुधारने के लिए 25 फीट तक खुदाई 

अंडरग्राउंड टनल में TVM मशीन सतह के करीब 80 फीट की गहराई में थी. मशीन में आई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कुआंनुमा गड्ढा खोदने का काम जारी था. करीब 25 फीट तक खुदाई हो जाने के बाद बाद उसे ईंट और सीमेंट से पक्का किया जा  रहा था. इस बीच दो हिस्से धंस गए.

सीएम शिवराज का ट्वीट

हादसे पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- 'कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार दुखद था. मौके पर जिला प्रशासन की टीम है और SDRF की टीम भी सहायता के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. वह सतत प्रशासन के संपर्क में हैं ईश्वर से सबके सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

कुल 09 लोग जिनकी जानकारी इस प्रकार है:

जिन्हे रेस्क्यू कर लिया गया है:-

1. मोनीदास कोल एस/ओ श्री शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी मध्यप्रदेश मो. न. 8269794691 
 2. दीपक कोल एस/ओ हिचलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली मो. न. 8959038437
3. नर्मदा कोल एस/ओ काशी प्रसाद कोल उम्र 40 निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली( हॉस्पिटल में भर्ती)

जिन्हे रेस्क्यू करने का कार्य जारी है:-

 4) विजय  कोल एस/ओ राममिलन  उम्र ३5 निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
5) इंद्रमणी कोल एस/ओ राजे कोल उम्र 30 निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
 6) नंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
7) मोतीलाल कोल  उम्र 30 निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
8) गोरेलाल कोल एस/ओ भागीरथी कोल उम्र 30 निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली
 9) रवि नागपुर का सुपरवाइजर।